![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/11/Untitled-46-copy-6.jpg?x10455)
अमरावती/दि.22– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ क्रिकेट चयन समिति बर्खास्त कर नई समिति स्थापित की जाए और निष्पक्ष रुप से चयन प्रक्रिया ली जाए, इस आशय का ज्ञापन भिम आर्मी ने कुलगुरु को सौंपा. ज्ञापन में बताया कि, पिछले साल 2022-23 में पुरूष टीम व महिला टीम, विद्यार्थी संगठन व अन्य विद्यार्थियों ने इस समिति पर आपत्ति जताई थी. समिति के सदस्यों की इस वर्ष भी पात्र खिलाडियों का नुकसान तो नहीं होगा, ऐसी चर्चा चल रही है. इसलिए इस संदर्भ में ध्यान केंद्रीत कर यह समिति बर्खास्त करें और नई समिति स्थापित करने की मांग भिम आर्मी के जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे के नेतृत्व में कुलगुरु से ज्ञापन द्वारा की गई.