अमरावतीमहाराष्ट्र

बर्खास्त डेप्यूटी आरटीओ राज बागरी आखिरकार गिरफ्तार

गाडगे नगर पुलिस द्वार पूछताछ के बाद की गई कार्रवाई

अमरावती /दि.12– जन्म प्रमाणपत्र में काटछांट कर शासन के साथ जालसाजी करने के मामले में बर्खास्त डेप्यूटी आरटीओ राज बागरी को आखिरकार गाडगे नगर पुलिस ने गुरुवार 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
राज बागरी के खिलाफ जन्म प्रमाणपत्र में काटछांट कर शासन के साथ जालसाजी करने के प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने साढे 6 माह पूर्व मामला दर्ज किया था. शासन के साथ आर्थिक जालसाजी करने का आरोप जांच पडताल के बाद शासकीय अधिकारियों द्वारा कर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन ऐसा रहते हुए भी राज बागरी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. 18 मार्च को विधानसभा में कांग्रेस नेता विधायक विजय वडेट्टीवार ने इस प्रकरण में सवाल उपस्थित किये थे. पश्चात गाडगे नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बर्खास्त राज बागरी का पता खोज निकाला और 19 मार्च को नागपुर से अमरावती शहर लाया गया. नोटिस देकर पूछताछ की गई और छोड दिया गया. पश्चात जांच अधिकारी समाधान वाठोरे ने बागरी को 5 नोटीस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. 10 अप्रैल को बागरी जांच के लिए गाडगे नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे. तब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने एक दिनन के रिमांड पर घटना के आदेश दिये थे. पश्चात शुक्रवार को फिर से न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत मेें मध्यवर्ती कारागृह रवाना किया गया.

* बागरी न्यायिक हिरासत में जेल रवाना
बर्खास्त डेप्यूटी आरटीओ राज बागरी को पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था. वह हर बार पेश भी हुए. 10 अप्रैल को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पश्चात शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
समाधान वाठोरे,
निरीक्षक, गाडगे नगर.

Back to top button