बैठक में दिखे पदाधिकारियों के नाराजगी के सूर
राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की तहसील बैठक हुई संपन्न
अजंनगाव सुर्जी/दि.23– राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी में फुट के बाद महाराष्ट्र में अधिकतर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के साथ निष्ठा निभाते हुए उनके साथ खडे है. इसी तरह अंजनगांव तहसील में अधिकतर पदाधिकारी कार्यकर्ता भी शरद पवार के साथ रहने का दावा कर रहे है. पवार के कार्यो को देखते हुए आज भी कई कार्यकर्ता उनसे जुडे है. इसी के चलते राकांपा के सभी निष्ठावान पदाधिकारियों की बैठक पिछले दिनों ‘कर्मयोग‘ भवन में आयोजित की गई. बैठक में तहसील, शहराध्यक्ष, महिला, युवक व सभी वरिष्ठ व तहसील पदाधिकारी उपस्थित थी. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों की राय शुमारी की गई. जिसमें अधिकतर पदाधिकारियों ने मविअ के उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रति अपनी नाराजगी जताई.
बैठक तालुका अध्यक्ष सुरेश पाटील राऊत, वक्ता अध्यक्ष प्रदीप येवले, शहर अध्यक्ष अफसर बेग, महिला शहर अध्यक्ष मिना कोल्हे व युवा नेता फईमोद्दीन के नेतृत्व में आयोजति की गई. बैठक में तहसील के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने सहभाग लिया. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के विषय पर चर्चा की गई. बैठक में पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक ओर शरद पवार भाजपा को लडाने के लिए डट कर खडे हुए है. वही भाजपा व्दारा इडी, सी.बी.आई. जैसे सरकारी महकमों के डर के बावजूद भी वे शरद पवार जम कर खडे हुए है. पदाधिकारियों ने कहा कि हम हमेशा शरद पवार के साथ जुडे रहेगे और उनके आदेशों का पालन करेगें. मगर इस बार के मविअ के उम्मीदवार विधायक बलवंत वानखडे के प्रति सभी ने अपनी नाराजगी जताई.बैठक में तहसील के तालुकाध्यक्ष, सभी सेल तालुकाध्यक्ष, युवक, महिला पदाधिकारी उपस्थित थे.
बलवंत वानखेडे ने किया राकांपा को नजर अंदाज
आयोजित बैठक में राकांपा (शरद पवार गुट) के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछली बार दर्यापूर के विधायक बलवंत वानखडे को जिताने के लिए दिन रात एक कर दिया था. किंतु जीत कर आने के बाद वानखडे ने राकांपा व राकांपा पदाधिकारियों को नजर अंदाज करना शुरू कर दिया था. तहसील में किसी भी भूमिपूजन या उद्घाटन कार्यक्रम में वे सिर्फ कॉग्रेस पदाधिकारियों व संबंधित ठेकेदारों को ही बुुलाते थे. मगर राकांपा के एक भी पदाधिकारियों को उन्होनें तवज्जों देना नहीं समझा. इसी तरह की अन्य बातों पर भी राकांपा के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई.
जल्द करेगें पवार व पाटिल से मुलाकात
बैठक में पदाधिकारियों ने राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ खडे रहने की बात को स्वीकारते हुए पार्टी को मजबुती दिलाने की बात पर जोर दिया. साथ ही कहा कि अपने विचारों को रखने के लिए तहसील के सभी पदाधिकारी जल्द ही राकांपा प्रमुख शरद पवार व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील से मुलाकात करेगें और अपनी नारजगी प्रदेशाध्यक्ष पाटील के सामने व्यक्त करने की बात एक मत से ठहराई गई.