अमरावती

डिस्पोजल कंपनी ने की 50 हजार रुपए की धोखाधडी

गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.9 – डिस्पोजल पेपर प्रोडक्ट कंपनी को माल का ऑर्डर देने के लिए 50 हजार रुपए दिये गए थे. जिसे कंपनी व्दारा वापस करने के लिए आनाकानी की जा रही थी. जिसमें गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई और उक्त कंपनी पर अपराध दर्ज किया गया.
स्थानीय सुयोग कॉलोनी निवासी अखिलेश अशोकराव बैतुले ने डिस्पोजल पेपर प्रोडक्ट कंपनी के मालक विजयसिंग व एक महिला से मोबाइल फोन पर संपर्क कर माल का ऑर्डर दिया था. कंपनी के बैंक के खाते में अखिलेश बैतुले ने 50 हजार रुपए जमा किये थे. जब चार-पांच दिन के पश्चात माल न मिलने पर बैतुले ने कंपनी से संपर्क किया तब उन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए और कंपनी के खाते में जमा करने के लिए कहा गया. इसपर अखिलेश बैतुले ने पहले दी गई 50 हजार रुपए की राशि वापस मांगी. बार-बार फोन पर संपर्क किया. किंतु कंपनी मालिक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. तब अखिलेश बैतुले के बात ध्यान में आयी कि उन्हें फंसा दिया गया है. बैतुले ने तत्काल पुलिस स्टेशन में शिकायत की. कंपनी पर बैतुल व्दारा शिकायत की जाने पर अपराध दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button