* विभागीय लोकशाही दिन में 12 मामलों की समीक्षा
अमरावती/दि.15- विभागीय लोकशाही दिन में दर्ज की गई शिकायतों का शीघ्र निपटारा किया जाए तथा संबंधित आवेदकों को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाए, यह निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने दिए. विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में डॉ. पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को विभागीय लोकशाही दिन का कार्य सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर उपायुक्त संजय पवार, विभागीय कृषि सहसंचालक किसान मुले, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. विभागीय लोकशाही दिन में लंबित 12 मामलों की समीक्षा की गई. उनमें से आठ मामलों का निपटारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद कर दिया गया. इसमें अकोला जिलाधिकारी कार्यालय के चार, अकोला जि.प. विभाग का एक, विभागीय सहनिबंधक का एक, विभागीय कृषि सहसंचालक का एक, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के एक प्रकरण का समावेश था. लोकशाही दिवस पर सामान्य शिकायतों के तहत कुल 11 मामलों की भी सुनवाई की गई. इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनीं और उनका समाधान किया. संभागीय आयुक्त ने संबंधित यंत्रणा कोे शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए.