अमरावती

प्रलंबित प्रकरणो का तत्काल निपटारा करें

विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय के निर्देश

* विभागीय लोकशाही दिन में 19 प्रकरणो पर सुनवाई

अमरावती /दि. 11– नागरिकों की तरफ से प्राप्त शिकायतों पर निश्चित कालावधी में कार्रवाई होना आवश्यक है. इस निमित्य प्रलंबित प्रकरणो का तत्काल निपटारा करने तथा की हुई कार्रवाई बाबत संबंधित शिकायत कर्ता को पत्र के जरिए सूचित करने के निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने संबंधित विभाग को आज यहां दिए.

विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में लोकशाही दिन व महिला लोकशाही दिन का कामकाज संपन्न हुआ. इस अवसर पर वे बोल रही थी. लोकशाही दिन में कुल 19 प्रकरणो पर चर्चा की गई. विभागीय आयुक्त ने शिकायतकर्ताओं का कहना सुना. साथही इन प्रकरणो पर आवश्यक कार्रवाई करने की सूचना उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखो को दी. उपायुक्त संजय पवार, कृषि सहआयुक्त किसन मुले, सहायक आयुक्त वैशाली पाखरे समेत राजस्व, पुलिस, कृषि, मनपा, सहकार, महिला व बालविकास, समाज कल्याण व उर्जा विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Back to top button