प्रलंबित प्रकरणों का तत्काल करें निपटारा
उपायुक्त संजय पवार के संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश
* विभागीय लोकशाही दिन पर 15 प्रकरणो पर सुनवाई
अमरावती/दि.12– नागरिकों से प्राप्त शिकायत पर निश्चित अवधि में कार्रवाई करने, प्रलंबित प्रकरणों का तत्काल निपटारा कर की हुई कार्रवाई बाबत संबंधित शिकायतों को पत्र के जरिए सूचित करने के निर्देश सार्वजनिक प्रशासन विभाग के उपायुक्त संजय पवार ने संबंधित विभाग प्रमुखों को दिए.
विभागीय आयुक्तालय के सभागृह में उपायुक्त पवार की अध्यक्षता में सोमवार 12 फरवरी को लोकशाही दिन व महिला लोकशाही दिन का कामकाज संपन्न हुआ. इस अवसर पर वें बोल रहे थे. उपायुक्त (आपूर्ति) आर. एस. आडे, उपायुक्त (विकास) आर. के. फडके, एस. वि. कावले, यवतमाल के उपजिलाधिकारी सुदर्शन गायकवाड, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिवानंद पेढेकर सहित राजस्व, पुलिस, कृषि, मनपा, सहकार, महिला व बालविकास, समाज कल्याण व उर्जा विभाग के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. लोकशाही दिन में नए दाखिल 7 प्रकरण, इसके पूर्व के 8 प्रकरण ऐसे 15 प्रकरणों पर सुनवाई हुई. पहले ही 8 प्रकरणों में से 3 प्रकरणों का निपटारा किया गया. कुल 25 प्रकरणों पर चर्चा इस अवसर पर की गई. उपायुक्त पवार ने शिकायतकर्ता का कहना सुना, साथ ही प्रकरणों के निमित्त आवश्यक कार्रवाई करने की सूचना उन्होंने संबंधित विभाग प्रमुखों को दी. महिला लोकशाही दिन का कामकाज भी इस अवसर पर किया गया.