अमरावतीमहाराष्ट्र

बचे हुए अन्न को सही स्थान पर विसर्जित किया

एटीएस ग्रुप्स की ओर से विगत 7 वर्षो से चलाया जा उपक्रम

अमरावती/दि.12– गणपती व महालक्ष्मी का महाप्रसाद(भोजन) इधर-उधर न फेंका जाए. इसके लिए विगत 7 वर्षो से एमएच-27 एटीएस गु्रप व्दारा शहर में अपने स्तर पर यह भोजन इकठ्ठा कर गरीबों को वितरित किया जाता हैं और बचा हुआ अन्न छत्री तालाब क्षेत्र में विसर्जित किया जाता हैं.
इस उपक्रम में सहायक आयुक्त दिप्ती गायकवाड ने उपस्थित रहकर उपक्रम को सराहा तथा अनाज की कदर, किसानों का आदर व स्वच्छता, स्वास्थ व पर्यावरण पूरक उपक्रम कौतुकास्पद रहे यही भावना अधिकाधिक बढ कर नागरिकों में जागरुकता निर्माण हो. इसके लिए सभी ने प्रयास करना चाहिए. इस तरह के विचार व्यक्त किए. गणेशोत्सव, माता महालक्ष्मी व इसके बाद आने वाली नवरात्री उत्सव की पार्श्वभूमी पर संपन्न होने वाले महाप्रसाद के बाद बचे हुए अन्न को सही तरीके से विसर्जित किया जाए. इसके लिए एमएच 27 एटीएस गु्रप विगत 7 वर्षो से यह उपक्रम चला रहा हैं. इस समय सबसे पहले सहायक आयुक्त दिप्ती गायकवाड व जागरुक नागरिक संदिप गुल्हाने के हाथों धरती माता को अन्न पूजन कर जमा किया गया. अनाज इधर-उधर न डालते हुए धरती में अर्पण किया गया. महाप्रसाद के बाद खास तौर पर बचा हुआ अनाज कहीं भी फेंका जाता हेैं. जिसके कारण अस्वच्छता, बदबू न फैंले इसी तरह कही भी डालने से अनाज के कारण आवारा पशु न जमे, इसके साथ ही स्वच्छता, स्वास्थ व पर्यावरण सहित पूरक रहने वाले इस उपक्रम के लिए शहर के जागरुक, जवाबदार, कर्तव्यतत्पर स्वच्छता प्रेमी नागरिकों को प्रमोद पांडे के 8975526968 पर संपर्क करने के बाद कल सबसे पहले जरुरतमंद भूखे नागरिकों को सम्मान से भोजन दिया. उसके बाद बचे हुए अनाज को छत्री तालाब पुल के पास धरती में अपर्ण किया गया. इस समय दस्तुर नगर जोन कार्यालय क्षेत्रीय अधिकारी नरेंद्र देवरणकर, वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ निरीक्षक धनिराम कलोसे, प्रसाद कुलकर्णी, मनिष हडाले, योगेश कंडारे, मनिष नकवाल, धर्मेंद्र ढीके, मुन्ना महल्ले, पृथ्वी पांडे, ऋग्वेद घुरडे, किशोर कडु उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button