अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय लोक अदालत में 911 मामलों का निपटारा

तहसील विधि सेवा समिति का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.4-चांदूर रेल्वे के तहसील विधि सेवा समिति की ओर से न्यायालय के प्रांगण में हाल ही में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इस समय विशेष मुहिम में व लोक अदालत में कुल 744 दाखिल पूर्व प्रकरण तथा न्यायालय में लंबित 169 प्रकरण ऐसे कुल 911 मामलों का निपटरा किया गया. तथा 61,08,605 रुपए का आपसी समझौता किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन सरस्वति पूजन कर किया गया. संचालन लघुलेखक शुक्ला ने किया. लोक अदालत की अध्यक्षता दिवाणी न्यायाधीश तथा तहसील विधि सेवा समिति अध्यक्ष सचिन शिंदे ने की. इस समय चांदूर रेल्वे वकील संघ के उपाध्यक्ष राराणी व अन्य सभी सम्माननीय सदस्य, सहायक गटविकास अधिकारी मेश्राम, थानेदार अहिरवार तथा सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सहायक दिवाणी न्यायाधीश कृतिका शेंडे ने मनोगत में लोक अदालत की जानकारी दी तथा ज्यादा से ज्यादा मामले आपसी समझौते से निपटाने का आह्वान किया. लोक अदालत की सफलता के लिए न्यायालय के सहायक अधीक्षक कुकडकर, व अन्य सभी कर्मचारियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button