अमरावतीमहाराष्ट्र
खरपी में दो गुटों में विवाद

परतवाड़ा दि.5– शिरजगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले परतवाड़ा- बैतुल मार्ग पर खरपी यहां 2 अप्रैल को दो गुटों में हुए विवाद इतना बढ़ा कि लोहे के पाईप व लाठी से एक दुसरे को मारपीट की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई शिकायत केआधार पर मामला दर्ज कर संबंधितों को हिरासत में लिया गया. शेख सोहेल शे.रशिद व तौफीक तवंगर खान ने एक दुसरे के खिलाफ शिकायत दाखिल की गई है. शेख सोहेल शे.रशीद शे.अलीम सोहेल खान रशीद खान ने घर सामने आकर गालीगलौच की व उनकी पत्नी को व मां को धक्काबुक्की की. शिरजगांव पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर बीएनएनस कलम 118 (1),352, 351 (2),3,(5) के तहत मामला दर्ज किया है.