अमरावती/दि.4 – बीते कुछ दिनों से कृषि उपज बाजार समिति में विवादित अतिक्रमित जमीन को लेकर घमासान जारी है. कल मंगलवार को फिर फल व सब्जी यार्ड के व्यापारियों ने अचानक काम बंद आंदोलन किया. इसके बाद पूर्व संचालकों ने पूर्व मंत्री सचिव से मुलाकात करते हुए इस मामले पर जल्द ही फैसला करने की मांग की. यहां व्यापार और आडतियों ने जमकर हंगामा मचाया. इस मामले पर सुनवाई लेकर कल 5 जनवरी को फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि, 8 दिन पहले भी उस विवादित अतिक्रमित जमीन का मामला उजागर होने के बाद मंडी के सचिव ने आगामी 5 जनवरी तक मामले की सुनवाई के आदेश दिए थे. बताया गया कि, फल बाजार यार्ड में राकेश सतरामदास जेठानी को यह जगह दी गई है. इसको लेकर व्यापारियों व आडतियों ने जिला उपनिबंधक तथा बाजार समिति के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया गया कि, जेठानी ने खुली जगह पर दुकान के निर्माण कार्य किया है. जिसकी कोई भी अनुमति नहीं ली गई. इसके चलते आडतियों ने नाराजी जताई. ऐसे में आडते व व्यापारियों की ओर से किया गया आंदोलन सफल रहा. परंतु जेठानी अगर सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए, तो समिति द्बारा सब्जी यार्ड में अतिक्रमण की बात मान्य कर वह जगह कब्जे में ली जाएगी. ऐसा भी कहा गया है. इस समय पूर्व संचालक प्रमोद सांगोले, मनीष अटल, सुभाष बिजवे, रमेश ठाकुर, राजेश इंगोले, आरिफ मन्सूरी, सुरेशदास मलानी, पप्पू खडकी, साबिर भाई आदि उपस्थित थे.