अमरावती

फार्म हाउस व बंगले का विवाद पहुंचा थाने में

पोहरा रोड की घटना

  • दो गुट के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि. ९ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पोहरा रोड पर बने फार्म हाउस व बंगले पर अधिकार को लेकर चल रहे विवाद के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक दूसरे की शिकायत पर दो गुट के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने पप्पी पाटिल व नितीन भटकर के खिलाफ छेडछाड का अपराध दर्ज किया है. जबकि गोपाल उईके की शिकायत पर सावरकर नामक व्यक्ति के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. मार्डी रोड पर शैलेश ठाकुर के होटल से दक्षिण दिशा में एक किलोमीटर दूरी पर फार्म हाउस व बंगला तैयार किया गया है. उसमें तीन पार्टनर है. दो दिन पहले नितीन भटकर व पुणा निवासी सावरकर के बीच बंगले पर अधिकार को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पर पहुंचा. दोनों गुट के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी. पप्पु पाटिल व नितीन भटकर को अदालत से अग्रीम जमानत मिल गई है. जबकि सावरकर की जिला अदालत में जमानत खारीज होेने के कारण सावरकर ने मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जमानत के लिए आवेदन किया था. वहां अदालत ने सावरकर की जमानत मंजूर कर दिया है.

Related Articles

Back to top button