छुट्टियों की वजह से किसानों की दीपावली में खलल
१६८ करोड की राहत निधी मिली, वितरण का काम रूका पडा है
अमरावती/दि.१३ – लगातार हुई बारिश की वजह से प्रभावित जिले के किसानों के लिए सरकार ने १६८ करोड ५८ लाख १७ हजार रूपयों का अनुदान उपलब्ध कराया है. जिसका वितरण होना बाकी है. लेकिन इसी बीच दीपावली पर्व का अवकाश आ गया है. जिसकी वजह से सरकारी कार्यालयोें में इस समय कामकाज की गति पूरी तरह से ठप्प पडी हुई है. ऐसे में अब किसानों के बैंक खातों में अनुदान की रकम अगले सप्ताह जमा हो पायेगी. जिसकी वजह से ऐन दीपावली के समय आपदा प्रभावित किसान खाली हाथ ही रह जायेंगे.
बता दें कि, सरकार की ओर से अमरावती जिले के आपदा प्रभावित किसानोें के लिए १६८ करोड ५८ लाख १७ हजार रूपयों का अनुदान प्राप्त हुआ है, लेकिन अनुदान राशि प्राप्त होने के बावजूद दीपावली अवकाश की वजह से इसके वितरण का कार्य अटका पडा है. ऐसे में जहां एक ओर आपदा प्रभावित किसान पहले से काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे है, और उन्हें इस समय पैसों की सख्त जरूरत है. वहीं दूसरी ओर दीपावली की छुट्टियों की वजह से उनके हक का पैसा प्रशासन की तिजोरी में अटका पडा है, जो उन्हें दीपावली पर्व निपट जाने के बाद मिलेगा. यदि यह पैसा उन्हें दीपावली से पहले ही मिल जाता, तो इस बार उनकी दीपावली काफी अच्छी रही होती.