प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – हर साल संपूर्ण राज्य में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें विघ्नहर्ता की विशालकाय मूर्तियां देखने लायक रहती है. इस साल कोरोना की पाश्र्वभूमि पर राज्य सरकार द्बारा छोटी मूर्तियां स्थापित करने का आवाहन किया गया था. जिसमें सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों में छोटी मूर्तियां स्थापित करने के सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए छोटी मूर्तियां स्थापित करने का निर्णय लिया. शहर में प्रसिद्ध न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल की ओर से सादगी से गणेशोत्सव मनाने की निर्णय लिया गया है. खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आझाद गणेशोत्सव मंडल की ओर से हर साल विदर्भ के राजा की स्थापना की जाती है. सभी भाविकों की इच्छापूर्ति करने वाला विदर्भ का राजा नाम से विदर्भ में इसकी ख्याति प्राप्त है. इस साल यहा पर गणेश की मूर्ति की उचाई मात्र ३ फुट रखी जाएगी. इसके पहले विदर्भ के राजा की मूर्ति २१ फुट उची बनाई जाती थी. किंतु इस साल इसकी उचाई मात्र ३ फुट रहेगी. हर साल निर्माण किये जाने वाले विशाल पंडाल को भी छोटा कर दिया गया है तथा रोशनाई भी कम की जाएगी. गणेशोत्सव के दौरान सोशल डिस्टंqसग का भी कडाई से पालन किया जाएगा, ऐसी जानकारी मंडल के अध्यक्ष नगर सेवक दिनेश बुब व बब्बु भाई मोतिवाला ने दी.