अमरावती

ऑडिटर पथक की कार्यप्रणाली से डॉक्टरों में नाराजी

कोरोना अस्पताल संचालकों ने की जिलाधीश से चर्चा

अमरावती/दि.24 – जिलाधिकारी द्बारा हाल ही में कोरोना अस्पतालों का ऑडिट करवाने हेतु ऑडिट पथक की नियुक्ति की थी. किंतु ऑडिट पथक की कार्यप्रणाली को लेकर कोरोना अस्पताल संचालकों के डॉक्टरों में नाराजगी है. इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी से चर्चा की डॉक्टरों ने कहा कि, ऑडिटर द्बारा उनसे कक्ष के बाहर की जानकारी मांगी जा रही है. मरीजों को कौन कौन सी दवाई दी जा रही है.
इसे लेकर पथक पूछताछ कर रहा है. अस्पतालों के संचालकों सहित आयएमए के पदाधिकारियों ने भी जिलाधीश नवाल से संपर्क साधकर उनके सामने अपनी समस्याएं रखी और ऑडिटरों द्बारा दी गई नोटिस पर उन्होंने आक्षेप जताया. ऑडिट पथक द्बारा ड्रग ऑडिट भी किया जा रहा है, ऐसा आरोप भी उन्होंने लगाया. उनका कहना है कि, मरीजों को कौन सी दवा देनी है, इसमें ऑडिटर हस्तक्षर न करें, ऐसा आयएमए अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button