धारणी तहसील युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं में नाराजगी
पार्टी में दरार पडने की संभावना

धारणी/दि.16-विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पार्टी की धारणी शाखा में दरार पडने की संभावना दिख रही है. जानकारी के अनुसार तहसील अध्यक्ष के वनमैन शो के बर्ताव के कारण अधिकांश पदाधिकारी व कार्यकर्ता पार्टी छोडने की तैयारी में होने की चर्चा धारणी शहर में शुरु है. तहसील अध्यक्ष किसी को विश्वास में न लेकर काम नहीं करने का आरोप पदाधिकारी व कार्यकर्ता कर रहे है. केवल पार्टी श्रेष्ठी को समय समय पर खुश रहने की तहसील अध्यक्ष की भूमिका रहने से अधिकांश पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्यक्त की जा रही है. आने वाले समय में पक्षश्रेष्ठी इस पर क्या भूमिका लेते है, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.