अमरावती

शालाबाह्य विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा प्रणाली नवसंजीवनी

अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष ज-मो अभ्यंकर का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – नई शिक्षा प्रणाली के अनुसार दूर शिक्षण पर जोर दिया जा रहा है. शालाबाह्य विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य प्रवाह में लाने के लिए राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित सिद्धार्थ विद्यालय व कनिष्ठ विद्यालय हमेशा प्रयासरत है. कलाशाखा के साथ अब यशंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ द्वारा वाणिज्यशाखा भी शुरु कर दी गई है. शाखा स्थान पर जनजाती के वंचित व शालाबाह्य विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ प्रणाली नवसंजीवनी शामिल होगी. ऐसा प्रतिपादन अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज-मो अभ्यंकर ने व्यक्त किया.
ज-मो अभ्यंकर सिद्धार्थ विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में बतौर उद्घाटक के रुप में उपस्थित थे. तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजभूषण व संस्थापक अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर ने की थी. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में अभय विनता मैडम उपस्थित थी. सर्वप्रथम यशवंतराव चव्हाण की प्रतिमा को हार अर्पण किया गया और मान्यवरों के हस्ते उद्घाटन किया गया. इस समय उदय कोकाटे, मनोज जामनेकर,जीवन फसाटे, गौतम मोहोड उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य संजय गुल्हाने ने किया व संचालन जयश्री खडके ने किया. तथा आभार रीना ठाकुर ने माना.

 

Related Articles

Back to top button