
अमरावती/ दि.1– जिले के शहरी क्षेत्र की पारधी समाज की महिलाओं को ई-रिक्षा वितरण विज्ञापन के अनुसार योजना में लापरवाही बरती जा रही है. इन महिलाओं को तत्काल ई-रिक्शा वितरित किया जाए, ऐसी मांग को लेकर आक्रमक आदिवासी फासे पारधी समाज संगठना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, कार्यालय के माध्यम से विज्ञापन दिया गया. यह योजना पारधी समाज की महिलाओं के लिए रखी गई थी. योजना में निराधार, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के बारे में विचार किया गया, ऐसा दिखाई नहीं दिया. ऐसा रहने के बाद भी नोकरी करने वाले कर्मचारी की पत्नी व बच्चों को कैसे दी गई. इस बात की जांच कर नियमानुसार पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दे, ऐसी मांग करते समय संगठना के अध्यक्ष विक्की पवार, उपाध्यक्ष अजेश भोसले समेत अन्य समाजबांधव उपस्थित थे.