-
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दिए निर्देश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – ग्राम विकास कृषि व राजस्व विभाग के समन्वय से कृषि क्षेत्र के विकास के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम कृषि विकास समिति गठित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है. गांव गांव में समिति स्थापित करने के निर्देश दिए गये है. जिसमें खरीफ सीजन कर्ज के संदर्भ में तत्काल बैठक लेने के निर्देश दिए गये थे. जिसमें जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में खरीफ सीजन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था.
ऑनलाईन समीक्षा बैठक में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने महाबीज की ओर से किसानों को पर्याप्त रूप से बीज उपलब्ध करवाए जाए व भरारी पथक सक्षमता के साथ काम करे. ऐसे आदेश उपस्थित अधिकारियों को दिए. पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि जिले में खरीफ की गुणवत्ता के लिए पर्याप्त रूप में बीज उपलब्ध करवाए जाना आवश्यक है. इस साल महाबीज के माध्यम से पर्याप्त रूप से बीज उपलब्ध करवाए जाए. जिससे किसान बीजों की बुआई कर सके.
पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि सोयाबीन बीज की मांग किसानों की ओर से की जा रही है. जिसमें बीजों के दाम व बाजारों के दाम का विचार करते हुए किसान परंपरागत बीज का उपयोग करे. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक प्रताप अडसड, विधान परिषद सदस्य एड. किरण सरनाईक, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविशांत पांडा, कृषि सहसंचालक तोटावार, जिला कृषि अधीक्षक विजय चवाले आदि उपस्थित थे.