अमरावती

बुध्द जयंती निमित्त जरूरतमंद को जीवनावश्यक वस्तुए वितरित

अमरावती/दि.31 – महानायक संगठन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी 26 मई 2021 को महानायक संगठन की ओर से बुध्द जयंती निमित्त जरूरतमंद को जीवनावश्यक किराणा किट का वितरण किया गया है.
मालटेकडी परिसर में सुरेश मॅरेज ब्यूरो के मुख्य कार्यालय में बुध्द जयंती निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष उत्तमराव बोरकर सामाजिक कार्यकर्ता थे. इस कार्यक्रम का आयोजन महानायक संगठन के अध्यक्ष सुरेश मेश्राम की ओर से किया गया था. इस समय अतिथियों के हाथों किराणा कीट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर काकाजी देविदासराव तंतरपाले, राजेश एन तायडे, सी.जी. रामटेके, बॅन्जो मास्टर, संजय वानखडे, देविलाल रौराले, राजू मेश्राम, पंजाबराव मडावी्र अनिल माहोरे, अजय जांघले, रमेश तिडके, प्रवीण मुंडे, मिलिंद कांबले, दीपक नवले, प्रदीप महाजन, सहित असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button