अमरावती

रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को निधि वितरित करें

महाराष्ट्र युवा सेना ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. ३ -रमाई आवास योजना के ५०० लाभार्थियों को निधि वितरित करने की मांग करते हुए महाराष्ट्र युवा सेना ने मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही रमाई आवास योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा रमाई आवास योजना के लिए समय समय पर अनुदान निधि उपलब्ध करवाई जाए.मनपा के पास ७ करोड़ ७८ लाख रुपए निधि शेष है. जो लाभार्थी निधि से वंचित है उन्हें जल्द से जल्द निधि का वितरण किया जाए.आवास योजना से संबंधित अधिकारी सरकार द्वारा निधि उपलब्ध नहीं होने की बात कह रहे है.जबकि समाज कल्याण विभाग के पत्र अनुसार निधि उपलब्ध होने के बाद भी लाभार्थियों को परेशान किया जा रहा है. पात्र लाभार्थियों को निधि उपलब्ध नहीं की जाने से उन्हें परेशानी हो रही है. उनकी समस्या को देखते हुए तत्काल निधि उपलब्ध करवाने की मांग महाराष्ट्र युवा सेना ने की है. इस विषय पर ध्यान केंद्रीत न किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी महाराष्ट्र युवा सेना ने ज्ञापन में दी. ज्ञापन देते समय दीपक मेटांगे, किरण गुडधे, नरेश आठवले, मनिष घोंगेल, दीपक सवई, दिनेश वाटकर, प्रदीप आठवले, सतिश विजयकर, नितीन गडलिंग मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button