
अमरावती/दि.19-अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हौशिला प्रसाद दुबे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपना घर आश्रम, कानपुर नगर में असहाय, पीडित, वृद्धजनों से मुलाकात कर उन्हें उपहार भेंट किया गया. इस अवसर पर उनके साथ होली मनाते हुए सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर अपना घर आश्रम की संस्थापक उमा शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद संस्था के कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला सचिव डॉ. मारुति श्रीवास्तव, जिला संयोजक पंकज तिवारी एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे.