अमरावतीमहाराष्ट्र

घरकुल लाभार्थियों को तत्काल किश्तों का वितरण करें

प्रहार जनशक्ति पार्टी की जिप की सीईओ से मांग, सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17– घरकुल के लाभार्थियों को किश्तों का वितरण तत्काल करने की मांग को लेकर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू के नेतृत्व में जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजिता मोहपात्रा को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि संपूर्ण अमरावती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई आवास योजना, शर्बरी आवास योजना व मोदी आवास योजना अंतर्गत घरकुल के काम जारी है. कुछ लाभार्थियों के घरकुल का निर्माण भी पूर्ण हो गया है, लेकिन अब तक लाभार्थियों के खाते में शेष किस्ते जमा नहीं हुई है. इस बाबत प्रकल्प संचालक को लिखित पत्र देने के बावजूद अब तक जिप प्रशासन व्दारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. आगामी तीन दिनों में जिले के सभी घरकुल लाभार्थियों के खाते में पैसे जमा न होने पर प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा अपनी स्टाईल में सीईओ के कक्ष में ठिया आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में छोटू महाराज वसू के अलावा वलगांव ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर उगले, प्रशांत शिरभाते, अमर तसरे, सै. इमरान, शेख जमीर सौदागर, आकाश गजभिये, राजेश पलसपगार, नितीन शिरभाते, दिनेश कुर्‍हेकर आदि का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button