टपालपुरा क्षेत्र के निवासी धारकों का अतिक्रमण नियमानुकुल कर पट्टे वितरित करें
एड. बंड्या साने के नेतृत्व में न.प. कार्यालय पर निकाला गया मोर्चा
अचलपुर प्रतिनिधि/दि.२८ – परतवाडा विभाग के टपालपुरा क्षेत्र में रहने वाले निवासी धारकों का अतिक्रमण नियमानुकुल कर पट्टों का वितरण करने को लेकर आज २८ अक्तूबर को अचलपुर नगर परिषद कार्यालय पर एड. बंड्या साने के नेतृत्व में नागरिकों ने मोर्चा निकाला. यहां बता दें कि परतवाडा विभाग के टपालपुरा क्षेत्र में रहने वाले निवासी धारकों को उनका अतिक्रमण नियमानुकुल कर पट्टों का वितरण करने को लेकर इससे पहले पत्राचार किया गया था. इस समय नगर परिषद ने अमित अग्रवाल के माध्यम से टपालपुरा के शीट नं. ८ प्लॉट नं. ३ इन स्थलों पर सर्वेक्षण व जगह का नक्शा बनाया. जिसमें पोस्ट ऑफीस वाया लॉगिंग यूनिट से धारणी व सार्वजनिक विभाग के कब्जे का मार्ग भी पाया गया. इसलिए मुख्य रास्ते का सीमांकन व रास्ते की जगह निर्धारित करने के लिए नापजोख होना चाहिए. जिसके बाद रास्ते के मध्य से २० मीटर का अंतर छोडना आवश्यक है. जिसके तहत न.प. परिषद स्तर पर कार्रवाई शुरु की गई. इसी बीच टपालपुरा वासियों को घरकुल व पीआर कार्ड दिलवाने के लिए भी आंदोलन किया गया. जिसके बाद अपनी मुख्य मांगो को लेकर एड. बड्या साने ने आज परिसर के नागरिकों के साथ पैदल यात्रा निकालते हुए ठिया आंदोलन किया. वहीं घरकुल को लेकर भी यह आंदोलन हुआ. इस आंदोलन का नेतृत्व एड. बड्या साने ने किया.