अमरावती-/ दि. 14 लंपी सक्रामक बीमारी के बढते प्रादुर्भाव के चलते पशुपालक किसान िंंचंता में है. इस बीमारी की रोकथाम करने हेतु वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में किसानों ने निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके से की. जिसमें निवासी उपजिलाधिकारी घोडके को इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि पहले ही अतिवृष्टि से परेशान किसानों को अब लंपी बीमारी के चलते पशुओं की चिंता सता रही है. इस बीमारी से दूध का उत्पादन कम होता है. साथ ही पशुओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है. यह बीमारी सक्रामक है. पशुओं को होनेवाले स्कीन डिसीज पर प्रतिबंध व गोधन, गाय,भैस, बैल आदि को संक्रमण न हो, इसके लिए प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के तहत शासन की ओर से व पशुसंवर्धन विभाग के मार्फत अमरावती जिले की तिवसा, धामणगांव रेल्वे, चांदुर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर व शहर विभाग के पशुपालको को नि:शुल्क वैक्सीन वितरित की जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके से की गई. निवेदन सौंपते समय पूर्व विधायक प्रा. वीरेन्द्र जगताप के नेतृत्व में पूर्व जिप अध्यक्ष नितीन गोंडाणे, पूर्व पार्षद वैभव वानखडे, पूर्व नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, उमेश राउत, वैभव काकडे सहित किसान व पशुपालक बडी संख्या में उपस्थित थे.