अमरावती

निर्माण कार्य मजदूरों को स्मार्ट कार्ड वितरित करे

राकांपा महिला कांग्रेस की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – शहर के निर्माणकार्य मजदूरों को स्मार्ट कार्ड वितरित करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से जिला कार्यालय प्रशासन को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, अमरावती शहर इलाकों में इमारत व अन्य निर्माण कार्य मजदूरो ने बीते एक वर्ष से लॉकडाउन से पहले कामगार कार्यालय के पास आवेदन पेश किये है, लेकिन अब तक उनको स्मार्टकार्ड के अलावा सुरक्षा कीट का वितरण नहीं किया गया है. ऑनलाईन प्रणाली जब से शुरू की गई, तब से निर्माण कार्य मजदूरो के नये आवेदनो की संख्या 40 से 45 हजार व नविनीकरण आवेदनों की संख्या 20 से 25 हजार हो गयी है. लेकिन यह आवेदन अब भी प्रलंबित रहने से आवेदनो पर तत्काल कार्रवाई नहीं हो रही है. ऑनलाईन प्रक्रिया में दस्तावेजों में खामिया पाये जाने पर मोबाईल पर आवेदन रद्द होने के संदेश भेजे जा रहे है. जिससे निर्माण कार्य मजदूरो में संभ्रम निर्माण हो रहा है. इसलिए ऑनलाईन किये गये आवेदनो को जांच कर दुरूस्ती करने के साथ ही स्मार्ट कार्ड वितरित करने की मांग जिला कार्यालय से की गई है.
निवेदन सौंपते समय सुचिता वनवे, रवि वानखडे, सुवर्णा घवले, संगीता देशमुख, पवन कोल्हे, संगीता शेलोकार, देवयानी सावदे मौजूद थी.

Back to top button