
अमरावती/दि.4 – खरीफ पणन मौसम सन 2021-22 में खरीदे गए अंकुरित अनाज मक्का व ज्वारी की ओर ध्यान निर्धारित कर मार्च 2022 में राशनकार्ड धारकों को वितरण करने बाबत नियोजन किया गया है. इसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति कार्ड एवं प्राधान्य परिवार योजना अंतर्गत प्रति मनुष्य को एक किलो अनाज का वितरण किया जा रहा है. जिले में अंत्योदय वहीं प्राधान्य परिवार योजना अंतर्गत राशनकार्डधारकों को मार्च से मई 2022 इस कालावधि में शासनस्तर पर 3793.50 क्विंटल ज्वारी तो 29768 क्विंटल मक्के का वितरण किया जाएगा.
मार्च 2022 में गेहूं का नियतन कम कर अंत्योदय अनाज योजना व प्राधान्य परिवार के लाभार्थियों को गेहूं के साथ मक्का व ज्वारी वितरित की जायेगी. इसके लिए शासकीय अनाज गोदाम में भेजी गई मक्का, ज्वारी राशन दूकानदारों मार्फत राशनकार्ड धारकों को मार्च महीने में ही देने की प्रक्रिया पूरी की जाये. वहीं वितरण के अभाव में मक्का, ज्वारी यह अंकुरित अनाज गोदाम में ही पड़ा न रहे, इस ओर ध्यान दिया जाये. वितरण के अभाव में अनाज खराब होने पर इस बाबत जिम्मेदारी निश्चित कर इस रकम की बाजार भाव से संबंधितों द्वारा वसूली की जाएगी. इस ओर ध्यान देने का आवाहन जिला आपूर्ति अधिकारी मनिषकुमार गायकवाड़ ने दिए है.