अमरावती

ग्राम रोजगार सेवकों का मानधन वितरित करे

२७ नवंबर से करेंगे चिखलदरा पंचायत समिती के सामने कामबंद आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवकों के माह फरवरी २०१९ से अप्रैल २०२० तक का मानधन नहीं दिया गया है. यह मानधन शीघ्र वितरित किया जाये, अन्यथा २७ नवंबर से चिखलदरा पंचायत समिती के सामने कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी ग्राम रोजगार सेवकों ने दी है. ग्राम रोजगार सेवकों की माने तो उनको अब तक मानधन नहीं मिला है. जिसके चलते उनके सामने आर्थिक परेशानियां मंडरा रही है. हालात यह हो चुके है कि, उन पर भूखमरी की नौबत ही आन पडी है. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से मानधन वितरण नहीं किया गया है. यहीं नहीं तो यात्रा भत्ता और अल्पोहार खर्च भी नहीं दिया गया है. ग्राम रोजगार सेवकोें की मांगे है कि, उनका मानधन बैंक खाते में जमा किया जाये. प्रति माह १० तारीख के भीतर मानधन दिया जाये. बीते फरवरी २०१९ से प्रलंबित मानधन देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय वर्मासिंह सलामे, बाबूलाल पिपरदे, विनायक कवडे, महेंद्र भलावी, भामक तोटे, रामसू बेठेकर, भानू धिकार, ओबेलाल चिमोटे, रामचंद्र कुसुम, मदन चिमोटे, मानजी सावलकर, रामा धिकार, अमर घाटे, प्रभुदास घाटे आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button