अमरावती

छात्रों को गणवेश, लेखन सामग्री व पाठ्यपुस्तके वितरीत करें

शिक्षक समिति की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रों को गणवेश, लेखन सामग्री व पाठ्यपुस्तके वितरीत करने की मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षण समिति के राजेश सावरकर ने प्राथमिक शिक्षाधिकारी से की है. राजेश सावरकर ने बताया कि, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रों को गणवेश दिया जाता है. लेकिन हमेशा से इस वर्ष भी शिक्षा विभाग की तिजोरी में गणवेश की निधि की कमी महसूस की जा रही है. छात्रों को समय पर गणवेश नहीं मिल रहा है. वहीं अब ऑनलाइन पढाई जारी रहने से बच्चों के स्कूल का गणवेश रंग कौनसा होगा, यह सवाल भी अब उठ रहे है. कम से कम आधा शैक्षणिक सत्र होने तक छात्रों तक नये गणवेश की राह तकनी पडेगी. इस बार भी शिक्षा विभाग के हालात कुछ अलग नहीं है. कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष की तरह इस बार भी ऑनलाइन स्कूलें रहेगी. जिले में 28 जून से नये शैक्षणिक सत्र की स्कूले आरंभ होगी लेकिन स्कूल की ओर से छात्रों को नि:शुल्क दिये जाने वाले गणवेश के लिए इंतजार करना पडेगा. जिला परिषद स्कूल के कक्षा पहली से आठवीं के सभी छात्राओं को समग्र शिक्षा अभियानांतर्गत दो बार नि:शुल्क गणवेश दिया जाता है. लेकिन इस बार समग्र शिक्षा अभियान के पास गणवेश के लिए निधि उपलब्ध नहीं है. इसलिए जल्द से जल्द निधि उपलब्ध करवाकर गणवेश वितरीत करने की मांग की गई है. प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, समग्र शिक्षा अभियान के पास फिलहाल गणवेश के लिए निधि उपलब्ध नहीं है. निधि प्राप्त होते ही स्कूल स्तर पर सीधा वितरण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button