अमरावती

मधुबन वृध्दाश्रम मेें ५० बेडशीट का वितरण किया

जरूरतमंदों को ५०१ बेडशीट का वितरण

  • जेसीआय अमरावती का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय मध्य भारत का प्राचीन एवं सबसे बडा अध्याय जेसीआय अमरावती द्वारा बंधन जेसी सप्ताह २०२१ में मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है. इसी कडी को लेकर अमरावती के सभी वृध्दाश्रम, अनाथालय में ५०१ बेडशीड जरूरतमंदों को वितरण करने की शुरूआत की गई. आज शनिवार, ११ सितंबर को कोंडेश्वर रोड स्थित मधुबन वृध्दाश्रम में ५० बेडशीट एवं सभी को मिठाई वितरित कर किया गया. इस प्रकल्प में मुख्य अतिथि के रूप मेंं पूर्व अंचल अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक महेन्द्र चांंडक, पूर्व अध्यक्ष जेसी गोपाल लढ्ढा के साथ इस समय मंच पर अध्याय अध्यक्ष जेसी संतोष मालानी, साप्ताह संयोजक जेसी रविन्द्र निंबालकर, जेसीरेट विग डायरेक्टर वर्षा काकानी, युवा समूह सभापति ज्यू जेसी अनुश्री गुप्ता, आश्रय के व्यवस्थापक दत्तात्रय साउरकर, सचिव जयेश पनपालिया उपस्थित थे. इस प्रकल्प में सभी जरूरतमंदों को मिठाई देकर मुंह मीठा किया गया एवं बेडशीट वितरण किया गया.े मुख्य अतिथियों द्वारा अपने मनोगत में इस मानव सेवा के लिए प्रशंसा करते हुए बधाईया दी और आनवाले वर्षभर ऐसे ही सामाजिक उपक्रम लिए जायेंगे. ऐसा कहा. इस समय पूर्व अध्यक्ष जेसी संतोष बेहरे, सिनेटर अमित साबू, सचिन शहाकार, सिध्दार्थ श्रॉफ, प्रसन्न गांधी, सचिन रोंदलकर , जेसीलेट आदर्श , आर्यन बेहरे उपस्थित थे . इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सप्ताह सहसंयोजक जेसी जयेश पनपालिया एवं प्रकल्प प्रमुख जेसी सतीश कडू, जॉनी जयसिंघानी, डॉ. नरेन्द्र राठी, अमन साहू, अतुल लवंगे, स्वप्निल नावंदर , रोमित पारेख, जेसीरेट अंकिता पनपालिया, जान्हवी अवतरामानी, कांचन लवंगे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button