अमरावती/दि.25 – इस समय कोरोना के खतरे को देखते हुए अमरावती शहर में कड़ा लॉकडाऊन लागू किया गया है और शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के साथ ही कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करवाने हेतु चारों ओर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ऐसे में इस खतरनाक संक्रमण काल के दौरान अपने प्राणों की परवाह किये बिना अपना कर्तव्य निभानेवाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस महासंचालक द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु रोग प्रतिरोधक व बूस्टर दवाइयों का डोज वितरित किया जा रहा है.
गत रोज स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के हाथों शहर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन बूस्टर दवाइयों की कीट का वितरण किया गया. इन दवाइयों में विटामिन-सी, इम्यून बूस्टर स्प्रे, नूरोकाईंट टैबलेट, सति एन-95 मास्क, फेसशील्ड व सैनिटायजर बॉटल का समावेश है.