अमरावतीमहाराष्ट्र

राम नवमी पर 1 लाख राम रक्षा सूत्र का वितरण

महाआरती में पूर्व सांसद नवनीत राणा रहेगी उपस्थित

* राम नवमी उत्सव समिति ने दी प्रेस वार्ता में जानकारी
अकोल/ दि. 12– राम नवमी के उपलक्ष्य में स्थानीय गांधी चौक में राम नवमी का राम दरबार व सांस्कृतिक उपक्रम का आयोजन करनेवाली राम नवमी उत्सव समिति द्बारा इस साल राम नवमी पर 5 दिवसीय उत्सव मनाया जायेगा. जिसमें राम भक्तों को 1 लाख 100 राम रक्षा सूत्र का वितरण किया जायेगाा. ऐसी जानकारी राम उत्सव समिति के संयोजक भरत मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी.
भरत मिश्रा ने बताया कि 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर गांधी चौक में राम उत्सव समिति की ओर से विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 2 अप्रैल को राम दरबार स्थापना व पूजन से उत्सव का प्रारंभ होगा. 3 से 5 अप्रैल राम उत्सव मातृ शक्ति समिति द्बारा अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जायेंगे. रोजाना आरती होगी व विविध स्पर्धा भी ली जायेगी. स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. राम नवमी के दिन दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और शाम 6 बजे महाआरती की जायेगी. इस अवसर पर अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा उपस्थित रहेगी.
उत्सव समिति द्बार महिलाओं का सौभाग्य का पर्व गणगौर 31 मार्च को दोपहर 3 बजे मनाया जायेगा. इस अवसर पर गणगौर घाट खोलेश्वर में गणगौर का पूजन किया जायेगा और मातृशक्ति का स्वागत किया जायेगा. महानगर के धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतीक रहनेवाले राम नवमी उत्सव में राम भक्त महिला पुरूषों से बडी संख्या में शामिल होने की अपील राम उत्सव समिति द्बारा की गई है. प्रेस वार्ता में मार्गदर्शक नितिन खंडेलवाल, समिति अध्यक्ष विक्रांत देशमुख, महामंत्री भरत मिश्रा, महिला शाखा संयोजिका, दीपिका ठाकुर, रचना तिवारी, निशा कढी उपस्थित थे.

Back to top button