अमरावती

महिलाओं को विधायक कडू के हाथों 100 उद्देशिका का वितरण

बाबासाहब ने संविधान के माध्यम से सभी धर्मो एकत्र किया- विधायक कडू

अमरावती/दि.28– भारतीय संविधान दिन निमित्त प्रहार जनशक्ती पार्टी कीक ओर से सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार 26 नवंबर को शाम 6 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक (इर्विन) में आयोजित किया गया. इस समय पूर्व मंत्री तथा विधायक बच्चू कडू के हाथों महिलाओं को संविधान की 100 प्रति वितरीत की गई. साथ ही स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थियों को 100 पुस्तकों का वितरण किया गया. इस दौरान समाज प्रबोधन का संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष तथा विधायक बच्चू कडू ने किया. प्रमुख अतिथी के रुप में अतिथी वर्‍हाड संस्था संस्थापक अध्यक्ष रवींद्र वैद्य, प्रहार जनशक्ती पार्टी जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसु, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रा.तुषार रामटेके, छोटू दाभाडे, प्रा.राहूल फाटे आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय विधायक बच्चू कडू ने कहा कि संविधान से भारत को सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व प्रजातांत्रिक राज्य घोषित किया. देशवासियों को न्याय, समानता व स्वातंत्रता तथा बंधुत्व भाव को गति देने के लिए प्रयत्न की संधी देता है. सर्वधर्मिय लोगों को एकत्रित आने का काम डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान के माध्य से किया है. ऐसा प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने किया. महानगर प्रमुख बंटी रामटेके ने इस समय कहा कि संविधान का निर्माण बहुत ही कठिन परिश्रम से देश के निर्माण के लिए बनाए गए भारतीय संविधान की रक्षा करने की हमें जरुरत है. संविधान से नागरिकों की मूलभूत हक्क व अधिकार का अंतर्भाव होता है. संविधान के प्रास्ताविक में समाविष्ट है कि स्वतंत्रता, समता, बंधुता, न्याय, राष्ट्रीय एकता व एकात्मा, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, लोकशाही, गणराज्य की स्थापना करना है. संविधान का पालन किए बिना कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता है. ऐसा प्रतिपादन बंटी रामटेके ने किया. इसके पूर्व 18 अक्टुबर से निशुल्क पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने वाले राहुल फाटे, प्रा. तुषार रामटेके, स्वाती दाभाडे का सत्कार किया गया. साथ ही कुस्ती में राज्य स्तरीय स्पर्धा में 80 किलो वजन गुट में दुसरा स्थान पाने वाले मल्हार राजेश वानखडे का भी अतिथियों के हाथो विशेष सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार रावसाहेब गोंडाने ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, शेख अकबर, शाम इंगले, अभिजीत गोंडाने, ऋषिकेश मोहोल, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, संदीप चव्हाण, अजय तायडे, बंडू वानखडे, सुधीर मानके, मनीष पवार, विशाल ठाकूर, विकी खत्री, कुणाल खंडारे, राम खरुले सहित प्रहार जनशक्ती पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया.

सप्त खंजिरी वादक क्रांती काले का समाज प्रबोधन
भारतीय संविधान दिन निमित्त प्रहार जनशक्ती पार्टी की तरफ से सत्यपाल महाराज की शिष्य राष्ट्रीय समाज प्रबोधनकार सप्त खंजिरी वादक कुमारी क्रांती काले का समाज प्रबोधन कार्यक्रम हुआ.

Related Articles

Back to top button