
अमरावती/दि.20– परशुराम अन्नदान सेवा समिति ने डॉ. पंजाबाराव देशमुख अस्पताल में अपनी नित्य भोजन सेवा जारी रखते हुए हनुमान गढी की शिवमहापुराण कथा में 350 किलो मसाला भात का वितरण किया. यह सेवा सर्वश्री दीपक मानका, मनीष चौबे, एड. आशीष चौबे, एड. राकेश शर्मा, हर्षद केडिया, अमोल रौराले, पीयूष मोर, सौरभ दीक्षित, गणेश शर्मा, वैभव राजगुरे, आकाश मोरवाल, प्रदीप टाले, हार्दिक केडिया, हिमांशु केडिया, चिराग अग्रवाल, चंदन नरबान, ढेंशु लोणावत आदि के सहयोग से संभव हो सकी, ऐसी जानकारी समिति के मनीष चौबे ने दी. उल्लेखनीय है कि समिति पिछले ढाई वर्ष से अधिक समय से पीडीएमसी अस्पताल में मरीज और उनके रिश्तेदारों को रोज शाम को नि:शुल्क भोजन सेवा देने का क्रम सतत रखे हुए हैं. नगर के अनेक गणमान्य इसमें योगदान कर रहे हैं, इस बात का भी मनीष चौबे सहर्ष उल्लेख करते हैं. अनेक युवा भोजन बनाने से लेकर उसके वितरण उपरांत बर्तन साफ करने तक सेवा दे रहे हैं.