-
राज्य में अभाव होने से सीमित मात्रा में डोज उपलब्ध
अमरावती/दि. 16 – कोरोना मरीज के उपचार के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण रहनेवाला रेमडेसिविर इंजेक्शन का शहर में ही नहीं पूरे राज्य में अभाव हो गया है. जिसके कारण सभी ओर सीमित मात्रा में डोज की आपूर्ति की जा रही हैे उसनुसार अमरावती में पीडीएमसी में रेमडेसिविर का वितरण किया जा रहा है. गुरूवार को 350 डोज का वितरण किया गया. पीडीएम में भर्ती मरीज और खरीदी के लिए आए ग्राहकों की संख्यानुसार गुरूवार को उपलब्ध सभी 350 रेमडेसिविर का वितरण किया गया. ऐसी जानकारी पीडीएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख ने दी.
रेमडेसिविर इंजेक्शन बिक्री के लिए कालाबाजारी शुरू होने की शिकायत थी. रेमडेसिविर की अनाप-शनाप भाव में बिक्री की जा रही थी. जिसके कारण शासन ने उसके वितरण की पध्दति में बदलाव किया था. शहर के सभी निजी मेडिकल में से बिक्री बंद करके केवल पीडीएमसी में से ही रेमडेसिविर की बिक्री बुधवार से जिलाधिकारी के नियंत्रण में डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल के यह इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो गई थी. इसके लिए डॉक्टर की चिट्ठी आवश्यक की गई थी. बुधवार को यह इंजेक्शन लेने के लिए पीडीएमसी अस्पताल के केन्द्र पर पॉजिटीव मरीजों के रिश्तेदारों ने भीड़ लगाई थी. यहां पर लंबी कतारे लगी हुई थी. उसी प्रकार गुरूवार को भी दिन भर में साधारण तौर पर लगभग 350 रेमडेसिविर का वितरण किया गया. एक डोज की कीमत 899 रूपये है. रेमडेसिविर डोज लेते समय डॉक्टर का प्रिस्किप्शन, आधारकार्ड आवश्यक है.