स्वतंत्रता दिवस पर 5 हजार तिरंगे का वितरण
आकाश शिरभाते व चित्रा चौक व्यापारी संघ का उपक्रम

* वंदे मातरम से गूंज उठा परिसर
अमरावती/दि.17– देश का राष्ट्रीय पर्व अर्थात स्वतंत्रता दिवस शहर में बडे उत्साह के साथ मनाया गया. सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्था, शालाओं समेत अलग-अलग इलाकों में ध्वजारोहण कर बडे गर्व के साथ तिरंगे को सलामी दी गई. कुछ इस प्रकार का उत्साह चित्रा चौक पर दिखाई दिया. आकाश प्रकाशराव शिरभाते परिवार व मित्र मंडल तथा चित्रा चौक व्यापारी संघ की ओर से 5 हजार तिरंगे का वितरण किया गया.
चित्रा चौक पर स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष्य में भारत माता के जयकारे लगाए गए. जिससे समुचा परिसर गुंजायमान हो उठा था. इस दौरान आकाश शिरभाते, राम शिरभाते, अश्विनी शिरभाते, अलका शिरभाते, संगीता शिरभाते, नैनिक शिरभाते, शुभम पंचवटे, अमित जयस्वाल, शाम शर्मा, नरेंद्र चुडासामा, दिलीप उमरवैश्य, रामजी गुप्ता, जगदीश शिरभाते, गोपाल शिरभाते, घनश्याम गुप्ता, सतीश गुप्ता, जायदे बंधु, सचिन दाभाडे, आकाश जनवानी, शाम ठाकुर, सुजीत कलाने, मनीष लोखंडे आदि उपस्थित थे.
* लड्डू भी बांटे
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर चित्रा चौक पर शिरभाते परिवार व व्यापारियों की ओर से तिरंगे झंडे का वितरण कर राष्ट्रीय पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगिरों ने लड्डू का वितरण भी किया गया. चौराहे को बडे ही खुबसुरत तरीके से सजाया गया था. समुचा परिसर तिरंगामय हो उठा था.