अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर 5001 बुंदी के लड्डूओं का वितरण

मां जीजाउ व श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक

* प्रहार जनशक्ति पार्टी का आयोजन
अमरावती दि. 20-हिन्दवी स्वराज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर महानगर प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा आरटीओ चौक पर स्थित राजमाता जीजाउ स्मारक पर मां जीजाउ व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर उपस्थितों को 5001 बुंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया.
छत्रपति शिवाजी महाराज अखंड हिन्दुस्तान के आराध्य दैवत है. हर स्वाभिमानी नागरिक के मन में इस मिट्टी के कण-कण में उनका नाम व प्रतीक दिखाई देता है. हर साल रायगढ की परिक्रमा करनेवाले पूर्व विधायक बच्चू कडू द्बारा हर साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. इस साल भी ‘जय भवानी, जय शिवाजी….’ का जयघोष करते हुए प्रहार जनशक्ति के पदाधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई. जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज व मां जीजाउ की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर पुष्पमाला अर्पित की गई और विभिन्न स्थानों के साथ सुख शांति अनाथ आश्रम में 5001 बुंदी के लड्डुओं का वितरण किया गया.
इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता जीतू दुधाने, जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसु, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, श्याम इंगले, युवा आघाडी जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख प्रवक्ता घश्याम पेठे, गोलु माहोरे, अकबर भाई, अभिजीत गोंडाणे, मनीष पवार, सुधीर मानके, अतुल सिंगन, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, कुणाल खंडारे, अजय तायडे, नंदु वानखडे, कमलेश गुप्ता, अमन गौरवें, भीमराव वानखडे, प्रफुल्ल वासनिक, यश मोहोड, पंकज सोनटक्के, चेतन गाडेकर, अतुल जयसिंगपुरे, संगीता बोंडे, रेखा वानखडे, कविता भूसूम, वैशाली गावंडे, नीता इंगले, अनिता सोमकुंवर, मनीशा इंगले, कांचन बोबडे, वीना बोबडे, करूना बोबडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button