शशिकुमार देशमुख के जन्मदिन निमित्त 533 पीपीई कीट का वितरण कल
दि कुला कासा फाऊंडेशन का उपक्रम
अमरावती/दि.6 – महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के पूर्व सदस्य अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापति तथा सहकार नेता शशिकुमार देशमुख के जन्मदिन निमित्त दि कुला कासा फाऊंडेशन द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में शुक्रवार, 7 मई को 533 पीपीई कीट का वितरण किया जायेगा.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की उपस्थिति में महाविद्यालय व अस्पताल में 533 पीपीई किट फ्रंट वॉरीअर डॉक्टर्स व कर्मचारियों के लिए दिया जायेगा. दि कुला कासा फाऊंडेशन यह संस्था वन विभाग को नियमानुसार मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से प्रमुख रूप से स्थापित हुई. संस्था के अध्यक्ष एड. उदय शशिकुमार देशमुख ने समाज की जरूरत को ध्यान में रखकर, कोरोना महामारी के संकट में इससे पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर के हाथों 5 हजार एन-95 मास्क शासकीय यंत्रणा को दिया है. उसी प्रकार दि कुला कासा संस्था द्वारा जिला वकील संघ को भी मास्क उपलब्ध दिए गये थे. संस्था के सदस्य एड. घनश्याम ढोले ने प्रभाग क्रमांक 19 में स्वच्छता कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कर दिए थे. अब शशिकुमार रामरावजी देशमुख के जन्मदिन निमित्त संस्था की ओर से 533 पीपीई किट वितरण किया जायेगा. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में पीपीई किट वितरण कार्यक्रम को डॉक्टर मंडली उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन दि कुलाकासा फाऊंडेशन के अध्यक्ष एड. उदय शशिकुमार देशमुख ने किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड. उदय देशमुख, राजेन्द्र पाथरे, दीपक गुलधे, एड. देवदत्त गावंडे, करण देशमुख, संजय जगताप, एड. घनश्याम ढोले सहकार्य कर रहे है.