सात माह में 6880 जन्म दाखिले का वितरण
4620 मृत्यु प्रमाणपत्र भी किए वितरित
* मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में रहती है हर दिन प्रमाणपत्र के लिए भीड
अमरावती/दि. 26 – मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग में नागरिकों की प्रमाणपत्र लेने के लिए हर दिन भारी भीड रहती है. इस वर्ष 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 7 माह में इस विभाग की तरफ से जन्म के 6880 और मृत्यु के 4620 दाखिले वितरित किए गए है. जुलाई माह में सर्वर डाऊन रहने और अन्य तकनीकी काम शुरु रहने से प्रमाणपत्र का वितरण कम किया गया.
जानकारी के मुताबिक मनपा परिक्षेत्र के विभिन्न निजी अस्पतालो और सरकारी अस्पतालो में जन्म लेनेवाले बच्चो के प्रमाणपत्र मनपा के जन्म-मृत्यु विभाग द्वारा दिए जाते है. साथ ही मृत्यु का प्रमाणपत्र भी यहीं से उपलब्ध होता है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के कारण इस विभाग में बढी भीड को देखते हुए इन प्रमाणपत्रों की व्यवस्था जोन कार्यालय से भी की गई. इस विभाग की अधिक्षिका प्रतिभा आत्राम के मुताबिक इस वर्ष 1 जनवरी से 31 जुलाई तक जन्म के 6880 और मृत्यु के 4620 प्रमाणपत्र वितरित किए गए है. इसमें सर्वाधिक 1169 जन्म प्रमाणपत्र अप्रैल माह में और 1150 प्रमाणपत्र मई माह में वितरित किए गए है. इसके अलावा जनवरी में 1009, फरवरी 1010, मार्च 1067, जून 823 और जुलाई माह में 649 प्रमाणपत्र वितरित किए गए है. इसी तरह मृत्यु प्रमाणपत्र जनवरी में 654, फरवरी में 675, मार्च में 669, अप्रैल 654, मई 706, जून 655 और जुलाई माह में 604 प्रमाणपत्र का वितरण किया गया है.
* 21 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन करें
किसी भी बच्चे का जन्म अथवा किसी की भी मृत्यु होने पर 21 दिन के भीतर उसका रजिस्ट्रेशन करने पर प्रमाणपत्र जन्म-मृत्यु विभाग की तरफ से तत्काल दिया जाता है. डेथ सर्टीफिकेट के लिए 4(अ) फॉर्म भरना आवश्यक है. देरी होने पर उसे फिर अप्रूअल कराने कराने में देरी होती है. इस कारण नागरिकों को बेवजह परेशान होना पडता है. इस कारण समय के पूर्व रजिस्ट्रेशन किया तो किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.
– प्रतिभा आत्राम, अधीक्षक, जन्म-मृत्यु विभाग, मनपा.