
अमरावती/ दि. 14-आजादी की 76वीं सालगिरह की हर तरफ धुम है. शहर में कही ध्वजा रोहण हो रहे है तो कही मिठाईयां बांटी जा रही है. इसी के चलते शहर के एकता प्रापर्टी ग्रुप की ओर से शहर में 76 किलों के लड्डू का वितरण किया गया.
आजादी का जश्न मनाते हुए एकता प्रॉपर्टी ग्रुप कि ओर जिलाधिकारी कार्यालय चौक पर विधायक व भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे के हाथो से भारत कि 76 वी सालगिराह के अवसर पर 76 किलो मोतीचूर लड्डू का वितरण किया गया. इस समय कैलास वीरूलकर, मयूर जिरापुरे, यश गिरुलकर, रोशन कोंडे, राहुल गिरोलडकर, अमित गिरोडकर, बंडू दाबने, मनीष खोंडे, अक्षय सोनोने, महेश चाटे आदि मौजुद थे.