अमरावती/दि.16- संपूर्ण देश में आजादी का महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के समापन अवसर पर ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ के तहत सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के नेचर क्लब की तरफ से पौधे लगाओ पेड बचाओ उपक्रम के तहत चलाते हुए 15 अगस्त को सुबह 9 बजे राजापेठ चौक पर स्वाधीनता दिवस निमित्त 77 पौधों का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलत और अन्य मान्यवरों ने भेंट देकर अपना मनोगत व्यक्त किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. पी. आर. मलसने, प्रा. सीमा राठोड, सहायक प्राध्यापक संजीवनी हरणे, अध्यक्ष हार्दिक रायचुरा, उपाध्यक्ष श्रावणी बालापुरे, सचिव अनिरुद्ध सराफ, कोषाध्यक्ष हुसैन कोठावाला, तकनीकी प्रमुख चैतन्य लोखंडे, प्रचार प्रमुख अगम यावले, क्रिस कार्यकारी सदस्य उदय टाकरखेडे, सोशल मीडिया प्रमुख भूमिका पोपली, सानीका गाडगे, प्रमुख सचिव श्रेयस टोपले, अनुश्री राउत, अनुश्री कालमेघ, वंशिका बुले, श्रीया लांडे, गौरी वाटमोडे आदि ने अथक परिश्रम किया.