अमरावती/दि.26 – बडनेरा मिल्लत वेलफेयर सोसायटी व्दारा बीते एक माह भीतर जो आयुष्यमान भारत हेल्थ कार्ड वितरण के लिए चार चरणों में शिविर अरेंज किये थे, जिसमें डॉ.अबरार, बडनेरा के पीआई पंजाब वंजारी व बडनेरा के मान्यवर अतिथियों के हाथों 976 कार्डों वितरण किया गया. 23 सितंबर 2018 में पीएम नरेंद्र मोदीजी ने पूरे देश में यह सुविधा लागू की थी. जिसमें लगभग 996 बीमारियों का इलाज किया जाता है. अमरावती में भी इस योजना के तहत 21 हॉस्पिटल में इलाज किया जाता है. जिसमें 12 प्राइवेट हॉस्पिटलों का समावेश है. आने वाले समय में 3800 और कार्ड बनाने का लक्ष्य मिल्लत वेलफेयर सोसायटी ने रखा है. 3800 नामों का पंजीयन हो चुका है. जिनके कार्ड जल्द ही बनाए जाएंगे. मिल्लत वेलफेयर सोसायटी व्दारा बडनेरा में आगे भी ऐसे ही समाज के लिए काम करते रहेंगी. मिल्लत के चेयरमैन नजीब करीम खान ने आये हुए सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा किया और आने वाले समय में ऐसे ही मिल्लत वेलफेयर सोसायटी का साथ देने के लिए अपील की है.