अमरावती

झुग्गी झोपड़ियों में स्नेह भोज का वितरण

लायंस इंद्रपुरी व न्यू अंबानगरी का उपक्रम

अमरावती/दि.24 – स्थानीय लायंस क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी व लायंस क्लब ऑफ अमरावती न्यू अंबानगरी के संयुक्त तत्वावधान में भानखेड़ा रोड स्थित झुग्गी झोपड़ियों में कोरोना से पीड़ित लोगों को स्नेह भोज का वितरण किया गया. जारी लॉकडाउन के चलते गरीब, जरुरतमंदों को दो वक्त का भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लायंस इंद्रपुरी के कोषाध्यक्ष प्रकाश मनोजा व लायंस न्यू अंबानगरी के सुधीर बोरोड के बेटे के जन्मदिन निमित्त करीबन 80 परिवारों को भोजन व अल्पोपहार का वितरण किया गया.
इस समय लायंस इंद्रपुरी अध्यक्ष व लायंस अंबानगरी अध्यक्ष अजय लुल्ला व विजय चिलात्रे व्दारा प्रकाश मनोजा व सुधीर बोरोड के बेटे को पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर लायंस सदस्य अजय लुल्ला, विजय चिलात्रे, सुधीर बोरोड, नीलेश मुंदावने, रविन्द्र उघड़े, राजकुमार मनोजा, हेमंत जंगाले, बबनराव वैराले, सतीश अडगुलवार आदि उपस्थित थे. सामाजिक उपक्रम में योगदाव व सहयोग देने हेतु अजय लुल्ला व विजय चिलात्रे ने सभी का आभार माना.

Back to top button