
धारणी/दि.7 – मेलघाट का यदि सही विकास करना हो तो आदिवासियों की खेती का विकास करना जरुरी है. इसलिए कृषि साहित्य का भरपूर उपयोग करने का आवाहन मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने किया है. वे बिजुधावडी गांव में तहसील कृषि अधिकारी डॉ. पाडवी व्दारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
धारणी तहसील कृषि अधिकारी डॉ. आर.जी. पाडवी ने और कृषि तकनीकी व्यवस्थापन यंत्रणा आत्मा की ओर से बिजुधावडी गांव में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी किसानों को उचित मूल्य सहित कृषि खरीफ मौसम के लिये विविध साहित्य विधायक राजकुमार पटेल के हाथों वितरित किये गये.
इस अवसर पर प्रकाश घाडगे, छोटू देशमुख, सहायक रुपेश भारती, प्रकाश बारब्दे, दुबे, कृषि सहायक विधले उपस्थित थे. इस समय लाभार्थी आदिवासी किसानोौं को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने खरीफ मौसम में कृषि साहित्य का उचित उपयोग कर अपना आर्थिक विकास करने का आवाहन किया.