अमरावतीमहाराष्ट्र

उर्दू शिक्षक संघटन के वार्षिक कैलेंडर का वितरण

मोर्शी/दि.25-महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संघटना शाखा मोर्शी द्वारा वार्षिक कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम गुलिस्तां उर्दू स्कूल, मोर्शी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक, शिक्षकगण और शिक्षिकाओं ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने संघटना के प्रयासों की सराहना की. इसी प्रकार, पार्डी क्षेत्र में भी कैलेंडर का वितरण किया गया, जहां के मुख्याध्यापक ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया इसी कड़ी में पिंपलखुटा उर्दू स्कूल में भी कैलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संघटना के जिला प्रतिनिधि एजाज अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मुजाहीद फराज, तहसील सचिव मोहम्मद कलीम और शाखा संघटक मिर्जा अर्शद विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की रूपरेखा और सफल आयोजन शाखा अध्यक्ष अलीमुल्लाह खान की देखरेख में संपन्न हुआ. उन्होंने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षकों को एकजुट करने और संघटना के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं. यह कार्यक्रम संघटना की एकजुटता और सक्रियता का प्रतीक है, जिसमें शिक्षकों के हित में किए जा रहे प्रयासों को नई ऊर्जा मिली है.

Back to top button