जेसीआई अमरावती के अंचल अधिवेशन में पुरस्कारों का वितरण
अमरावती/दि. ४- जेसीआई अंचल 13 के 27 वें अधिवेशन का आयोजन अमरावती में अंचल अध्यक्ष सौरभ बरडिया के नेतृत्व में हाल ही में क्लासिक झोनकॉन के रूप में किया गया. इस झोनकॉन मे जेसीआय अमरावती के अलावा संपूर्ण अंचल के सभी अध्याय ने सहभाग लिया और अध्याय द्वारा वर्ष भर जो कार्य किये गये उसके परिणाम की घोषणा की गई. जिसके अंतर्गत जेसीआई अमरावती को सबसे अधिक अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्यत रूप से आऊटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट ऑफ द झोन का पुरस्कार अध्याय अध्यक्ष रवींद्र निंबालकर, जॉनी जयसिंघानी,सुमन गुप्ता तथा अंचल अधिकारी संतोष बेहरे, दीपक लोखंडे को अंचल के सर्वोच्च पुरसकार से सम्मानित किया गया. इसके साथ अंचल अध्यक्ष के ओर से 13 ट्रॉफी व 15 प्रमाणपत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिये गये, साथ ही अंचल निर्देशक की और से ग्रोथ डेवलपमेंट विशेष ट्रॉफी, बिझनेस एरिया के लिये 2 सन्मानपत्र और प्रमाणपत्र सन्मानित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष रूप से जेसीस के सर्वेसर्वा नरेंद्र बरडीया, राजेश चांडक, डॉ. निलेश झंवर, विजय काकाणी, महेंद्र चांडक, नयन काकाणी, संतोष बेहरे एवम् जयेश पनपालिया, सचिन शाहाकार, जॉनी जयसिंघानी, प्रशांत वैष्णव, दिपक लोखंडे, अमन साहू, अमित लाहोटी, सतिश कडू, मुकेश फेरवानी, गणेश राठी, अमोल झंवर, सुमित यादव, सीमा बेहरे, जयश्री शहाकार, सुमन गुप्ता, कोमल निंबालकर, पूजा लोखंडे, पलक निंबालकर, आदर्श बेहरे, आर्यन बेहरे, जन्मांजय निंबालकर, ध्रुव जयसिंघानी, तनुश लोखंडे आदि उपस्थित थे।