अमरावती

जिले में पांच लाख से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण

1339 गंभीर मरीजों पर उपचार शुरु

* अस्पतालों में हो रही भीड
अमरावती/दि.25– जिला प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड निकालने की मुहिम में सभी ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य केंद्र और शहरी क्षेत्र में वॉर्डनिहाय कार्ड निकालने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है. अब तक 5 लाख 2 हजार 979 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया है. तथा पिछले 20 दिनों में 90 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड का केवायसी किया गया है.

केंद्र की अत्यंत महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना, राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना सहित जिले में 23 सितंबर 2018 से चलाई जा रही है. इस योजना में 1 हजार 359 गंभीर बीमारियों पर 5 लाख रुपए तक की शल्यक्रिया व उपचार सरकारी व निजी अस्पताल में पूर्णत: निशुल्क की जाती है. यह स्वास्थ्य बीमा कवच प्रति परिवार, प्रति वर्ष 5 लाख रुपए मिलता है. वर्ष 2011 के सामाजिक, आर्थिक, जातिय जनगणना नुसार कुल 10 लाख 69 हजार 224 लाभार्थी इस योजना में पात्र है. तथा अंत्योदय, अन्नपूर्णा, पीला व केसरी राशनकार्डधारक 8 लाख 74 हजार 488 लाभार्थी है. इनमें से 5 लाख 2 हजार 979 लोगों ने अपना गोल्डन कार्ड निकाला है. अमरावती जिले में एकत्रित महात्मा फुले जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 22 अंगीकृत अस्पताल है. इसमें 14 निजी अस्पताल व 8 सरकारी अस्पतालों का समावेश है.

1 सितंबर 2023 से आयुष्मान भव इस मुहिम अंतर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0 यह उपक्रम जिले में चलाया जा रहा है. इसमें सभी पात्र लाभार्थियों को उनका आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा केवायसी द्वारा तैयार कराया जाता है. इस कार्ड को तैयार करने के लिए आशा सेविका, ग्राम पंचायत केंद्र चालक, सेतू सुविधा केंद्र, स्वास्थ्य यंत्रणा और अंगीकृत अस्पताल के स्वास्थ्य मित्र लाभार्थियों के आधार कार्ड के सहयोग से आयुष्मान कार्ड तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है. दी गई लिंक द्वारा एप्लीकेशन डाउनलोड कर लाभार्थी बेनेफिशरी विकल्प चुनकर अपना कार्ड स्वयं तैयार कर सकते है, यह जानकारी महात्मा फुले जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की जिला समन्वयक डॉ.अंकिता मटाले ने दी.

* लाभार्थी लें लाभ
प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलने के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक है. सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड शीघ्र निकालें. लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन एप के माध्यम से अपना कार्ड निकाल सकते है.
– सौरभ कटियार, जिलाधिकारी.

Related Articles

Back to top button