पोटे आयुर्वेद अस्पताल द्वारा बालरक्षा कीट का वितरण
अमरावती/दि.7– पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशन अॅन्ड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित पी. आर. पोटे पाटिल इंस्टिट्यूट अॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडीकल सायंसेस आयुर्वेद अमरावती के तत्वावधान में मंगलवार 6 अगस्त को जिला परिषद उच्च प्राथमिक मराठी शाला गोपालपुर व पिंपरी में बालरक्षा कीट का वितरण किया गया.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय पुरस्कृत व ऑल इंडिया इन्स्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद न्यू दिल्ली द्वारा बालरक्षा कीट विकसित किया है. इसमें च्यवनप्राश, आयुषक्वाथ, संशमनवटी व अणुतेल का समावेश है. बालको के स्वास्थवर्धन व रोगप्रतिकार शक्ति बढाने के लिए यह अत्यंत प्रभावशाली है. इस शिविर में शाला के 39 बालको ने लाभ लिया. संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. श्याम भूतडा के मार्गदर्शन बालरक्षा कीट का वितरण करने के लिए अजिंक्य माहोरे, गणेश केने, रोशन बगने तथा गोपालपुर जिप शाला के मुख्याध्यापक स्वप्नील मोहोड व स्नेहल कलंबे व पिंपरी जिप शाला के मुख्याध्यापक नरेंद्र शेंदरे ने अथक परिश्रम किया.