अमरावती

जरूरतमंद विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण

राणा दंपत्ती का सराहनीय कार्य

अमरावती/ दि. 13-स्वाभिमान महोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक रवि राणा ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को मदद का हाथ बढाया है तथा उनकी दूर स्थित शाला में पैदल जाने की तकलीफ को टालने तथा वे समय पर शाला में पहुंच पाए. इस उद्देश्य से विधायक रवि राणा ने स्वनिधि से 21 विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया है. स्थानीय श्री समर्थ हाईस्कूल में पढाई कर रहे ओम प्रवीण देउलकर के पिता होटल में मजदूरी का काम करते है. कस्तूरबा कन्या शाला में अध्ययनरत छात्रा वंशिका की मां घर-घर जाकर रसोई बनाती है. ऐसे अनेक गरीब तथा जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति के लिए स्वाभिमान महोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक रवि राणा तथा सांसद नवनीत रवि राणा ने साइकिल का वितरण किया. मैने खुद गरीबी की पीडा को अनुभव किया है. गोरगरीबों की पीडा तथा दुख का मुझे एहसास है. उनका दु:ख हलका करने के लिए तथा विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल बनाने के लिए हम यह सामाजिक उपक्रम चला रहे है. ऐसा विधायक रवि राणा ने इस समय बताया. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान के जयंत वानखडे, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, अजय जायसवाल, आशीष गावंडे, अर्चना तालन, अविनाश तापडिया, सुरेश ठक्कर, उषा प्रधान, लोकेश मते, मनोहर देउलकर, जे.पी. लढ्ढा, प्रीति देशपांडे, संगीता कालबांडे, अविनाश काले, अजय बोबडे, नितीन म्हस्के, राहुल काले तथा शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button