अमरावतीमहाराष्ट्र

200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण

राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा

* अर्हम युवा सेवा ग्रुप पहुंचा बडनेरा के देहातों में
अमरावती/ दि.12– राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप की भारत भर में फैली शाखाओं द्वारा कंपकंपाती ठंड में दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद हेतु शीतकालीन मेगा ब्लैंकेट वितरण महा प्रकल्प का प्रारंभ किया गया. इसी श्रृंखला में अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा बडनेरा के समीप वडगांव जिरे,पार्डी,अळगांव बुजुर्ग,टिमटाला जैसे इन छोटे-छोटे गांवों के अभावग्रस्त,असहाय,विकलांग,वृद्ध जनों में 200 ब्लैंकेट का वितरण किया गया.
सेवा का सन्मार्ग बताने वाले परम गुरुदेव के अनंत उपकारों का स्मरण करते हुए अर्हम सेवकों ने भाव वंदन प्रेषित किए. इस उपक्रम को सफल बनाने में बडनेरा के अर्हम सेवक श्री नितिन भाई दोशी ने अथक प्रयत्न किए। हरेक गांव के असहाय जरुरतमंद तक पहुंचने में जिन्होंने सहयोग दिया उनमें अजय मेश्राम,राहुल मेंदे,दिलीप पाटिल, श्याम पाटिल इन सेवा भावी कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अर्हम सेवकों ने भाव से उनकी अनुमोदना की् सेवा के इस महा उपक्रम को निमिष भाई संघाणी, नितिन भाई दोशी,विकास भाई देसाई, देवेन भाई सिरासाव,जयेश भाई कोठारी,भव्य भाई धुवाविया, सौम्या,निकिता धुवाविया,मेघा दीदी टप्पे,विणाबेन सिरासाव,उमा दीदी केडिया,राजुल दीदी देसाई, दीपिका दीदी दामाणी आदि सभी अर्हम सेवकों ने मिलकर सफल बनाया.

Back to top button